पवन गुप्ता की मृत्यु पर राजा वीरभद्र सिंह ने जताया शोक
शुक्रवार दोपहर को हनुमान बडोग पंचायत के मनलोग बड़ोग गाँव के नजदीक आच्छु की डाबर में 21 वर्षीय युवक पवन गुप्ता सपुत्र भूपेंद्र गुप्ता व चंडी स्कूल की प्रिंसिपल की पानी में डूबकर मृत्यु हो गई, दोस्तों के साथ नहाने के लिए वो वहां पर गया था,जहाँ पर नहाने के पश्चात पांव फिसलने से गहरे भंवर में फंस गया, साथ गए दोस्तों और गांव वालों के अथक पर्यासों के बावजूद भी पवन को बचाया ना जा सका। पवन का यूं अचानक से चले जाना परिवार और चाहने वालों को कभी ना भरने वाला जख्म दे गया। पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की के विधायक राजा वीरभद्र सिंह,हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजेन्द्र ठाकुर,अर्की कांग्रेस के अध्यक्ष रुप सिंह ठाकुर और समस्त अर्की कांग्रेस भगवान से यही प्रार्थना करती है कि इस दुख की घड़ी में मृतक पवन की आत्मा को शांति और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें पुरा अर्की कांग्रेस परिवार पवन कुमार के परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
