वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में हिंदी निबंध प्रतियोगिता कर मनाया गया योग दिवस
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में 21जून,2020 को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने अपने घर में ही अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न योगिक क्रियायें की। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगीताओं का आयोजन भी किया।नारा लेखन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में ममता कक्षा षष्ठम ने प्रथम और निखिल अष्टम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग में ज्योति जमा एक ने प्रथम,तानिया नवम ने द्वितीय और मंजू जमा एक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में साक्षी कक्षा सप्तम ने प्रथम और मनीषा कक्षा सप्तम ने द्वितीय और वरिष्ठ वर्ग में हेमलता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में साक्षी कक्षा सप्तम ने प्रथम,भावना कक्षा अष्टम ने द्वितीय और तमन्ना कक्षा सप्तम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग में उमा जमा दो प्रथम,कोमल जमा दो ने द्वितीय और तानिया,तमन्ना,ज्योति ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में नीधि ने प्रथम और कोमल जमा दो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में मनीषा कक्षा सप्तम ने प्रथम, निखिल अष्टम ने द्वितीय और पायल एवं हर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में दीक्षा एवं ज्योति ने प्रथम,नीलम ने द्वितीयऔर दीक्षा एवं मनिषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने योग से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के उत्तर बड़े उत्साह से दिए।इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने भी अपने घर में ही अपने परिवार के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार की योगिक क्रियायें की।विद्यालय प्रभारी भीम सिंह ठाकुर ने सभी छात्रों और शिक्षकों को विश्व योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अपने संदेश दिया कि इस वर्ष योग दिवस का हमारे जीवन में विशेष महत्व है क्योंकि संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए संघर्षरत है और इस समय केवल योग से ही हम सभी अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। योग से हम अपने मन को मजबूत करके सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ सकते हैं। जिन्होंने सभी छात्रों एवं शिक्षकों से आह्वान किया कि वे सभी अपने अपने घर में प्रतिदिन योगाभ्यास और प्राणायाम करें और अपने परिजनों और ग्रामीणों को भी योग के प्रभाव एवं लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करें।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों रविन्द्र शर्मा,दिनेश कुमारी शर्मा,अनूप शर्मा,जय प्रकाश मिश्रा,कृष्णा,रमेश चंद,नीलम शर्मा,लक्ष्मी राणा,फकीर राणा,पुष्पेन्द्र शर्मा,प्रवीण,मुक्तेश गौतम,केशव वर्मा,सरोज का बहुत अधिक योगदान रहा क्योंकि विद्यालय से दूर रहकर इस प्रकार की गतिविधियों का सफल आयोजन अपने आप में सराहनीय है।इस अवसर पर छात्रों ने विज्ञान अध्यापिका नीलम शर्मा के निर्देशन में सूर्य ग्रहण को देखकर उपयोगी जानकारी प्राप्त की।सभी छात्रों के अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन की प्रशंशा की और बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
