पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत ट्रक चालक द्वारा गाड़ी का तेल बेचने पर मामला दर्ज़
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत ट्रक चालक द्वारा गाड़ी का तेल बेचने का मामला दर्ज हुआ है।पुलिस को दी गई शिकायत में इन्दू शर्मा पत्नी राम कृष्ण गांव रौड़ी दाड़लाघाट ने कहा है कि ट्रक नंबर एचपी-11-सी-6220 की मालिक हैं।इसने 31 मई 2020 को अपनी उपरोक्त गाड़ी में करनैल सिंह सुपुत्र शिव राम निवासी डाबर मसैवाल जिला रोपड़ को उपरोक्त गाड़ी में चालक नियुक्त किया था। उक्त चालक को गाड़ी की तेल की टांकी फूल करके दी थी तथा गाड़ी के तमाम दस्तावेज व टुलज इत्यादि भी उक्त चालक के सपूर्द कर दिए थे। उक्त व्यक्ति को प्रत्येक ट्रीप का खर्चा साथ-साथ दे दिया जाता था। अभी इस व्यक्ति की नियुक्ति हुए केवल 18-19 दिन ही हुए थे तथा इन दिनो मे भी इसने 3-4 ट्रीप ही लगाए है जो कि दाड़ला से रोपड़ के लगाए है,क्योकिं इसकी गाड़ी क्लींकर ढूलाई में लगी है।इस गाड़ी की तेल की टॉकी फूल करवाई जाती थी।15 जून 2020 को भी इस गाड़ी में 75 लीटर डीजल डलवाकर इसकी टॉकी फूल करना दी थी तथा ड्राईवर को क्लींकर लेकर रोपड़ भेजा गया था।लेकिन 2-3 दिनो बाद फोन से पता चला कि यह चालक शराब पीकर घर पर लेटा हुआ है।चालक से इसके पति ने जल्दी दाड़ला आने को कहा तो आज यह व्यक्ति गाड़ी को ट्रक यार्ड़ में खड़ी करके भाग गया है।चाबिया भी साथ ले गया है।जब गाड़ी चैक की तो उसकी तेल की टॉकी खाली है जिसमें 360 लीटर तेल था। करनैल सिंह दूसरे ड्राईवर जो इसकी गाड़ी एचपी-62-सी-6220 को चलाता है को जाते-2 कह गया कि मैनें तेल बेच दिया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 407 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।
