कोरोना महामारी के कारण लोगों ने जनता के बीच ना करके अपने घरों में किया योग
दाड़लाघाट क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोरोना महामारी के कारण लोगों ने जनता के बीच ना करके अपने घरों में अपने परिवार के साथ किया।लोगों ने सुबह उठकर ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अपने परिवार सहित योगा कर मनाया।हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने इसे खुले में ना करके अपने घरों के छतों पर सिर्फ परिवार के सदस्यों के साथ किया।लोगों ने सुबह सूर्य नमस्कार के साथ अलोम,विलोम व अन्य कई मुद्राएं करके योग दिवस मनाया।हालांकि लोगों ने कहा कि योग के लिए ना कोई दिन है ना कोई दिवस हमें हर रोज योग करना चाहिए व इससे निरोगी काया हासिल की जा सकती है।कुछ लोगों ने कहा कि वह रोज योग व प्राणायाम करते हैं जिससे वह चुस्त-दुरुस्त व बीमारी से मुफ्त है।उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया की योग को करने से इम्यूनिटी सिस्टम भी अच्छा होता है और कोई भी बीमारी हमारे शरीर को छू नहीं सकती।योग हमारी प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धति में भी उल्लिखित है जिससे करके ऋषि मुनि भी कई 100 वर्षों तक निरोगी काया रखकर ज्यादा उम्र जिया करते थे।
