शिक्षिका रचना मेहता ने भी ऑन लाइन ग्रुप में दिए साधकों को निर्देश
बिलासपुर में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस बार नए स्वरूप में मनाया गया। कोरोना रोग के चलते छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार सार्वजनिक कार्यक्रम न करके इसे ऑनलाइन आयोजित किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका एवं बिलासपुर प्रभारी रचना मेहता ने बताया कि सुबह 6 से 8 बजे ऑनलाइन सामान्य योग प्रोटोकॉल में बिलासपुर के साधकों ने निर्देशित याेग प्राेटाेकाॅल के अाधार पर याेग किया। बाद में 11 बजे 11 दीपक जला कर सब साधकों ने 11 बार हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया। इसके बाद सभी ने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर द्वारा करवाई गई वर्ल्ड मेडिटेशन में भाग लिया। इसमें 12 लाख लोगों ने भाग लिया। इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव भी दिखाया गया । इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे के बीच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोरोना रोग के कारण इस बार अधिक लोगों का एक स्थान पर एकत्र होना उचित नहीं है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक लोगों को इकट्ठा करके किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया गया।
