हम सभी भारतीय देश के लिए बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे : पूर्व सैनिक
जिला शिमला वेटेरन इंडिया हिमाचल प्रदेश एवं एस आर वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन (PBOR), वीर नारियों युवा पीढ़ी (लड़के-लड़कियों), धमून वेलफेयर एसोसिएशन वा जाथिया देवी एसोसिएशन रजिस्टर्ड के सौजन्य द्वारा सैनिकों की शहादत पर शोक जिताया।
सभी एसोशियन के अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी व अन्य उपरोक्त एसोसिएशन के लोगो ने जठिया देवी के परागण में एकत्रित हो कर 2 मीटर की दूरी व मासक लगा कर गलवान घाटी में हमारे सैनिकों की शादात पर विरोध जताया व हमारी भारतीय सेना द्वारा चीन के ५० से अधिक सैनिको से बिना हथियार बदला लेने पर खुशी भी जताई। उन्होंने गरीब व असहाय लोगों के लिए लंगर भी लगाया।
इसमें मुख्य तौर पर कैप्टन शामलाल शर्मा, भवानी दत्त ,ठाकुर गीता राम, भूप राम, बाबी प्रमोद, ठाकुर रामकृष्ण पवन शर्मा ,पूजा, सत्या, दीपिका व भावना शर्मा गांव धामुन तथा अन्य लोगों ने प्राथना सभा द्वारा दिव्यांगत आत्माओं की शांति व उनके परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना की।
चीन की निगाहे लद्दाख पर है
पाकिस्तान की कश्मीर पर और
अब नेपाल की निघाए भी उत्तराखंड पर हो रही है।
हम सभी भारतीय देश के लिए बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे।
जय हिन्द, जय भारतीय सेना।
