देश की रक्षा के लिए भूतपूर्व सैनिक हमेशा तैयार
भूतपूर्व सैनिक लीग अर्की इकाई ने गलवान घाटी में चीन द्वारा की गई कायराना हरकत पर रोष जताते हुए चीन के खिलाफ नारे लगाए। देश के सैनिकों की शहादत पर गहरा शोक जताते हुए दो मिनट का मौन रखा। इकाई अध्यक्ष पदम देव व अन्य सदस्यों ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि इन बहादुर सैनिकों को बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा तथा चीन को इसकी कीमत चुकानी होगी।
पदम ठाकुर ने कहा कि चीन का इतिहास रहा है कि उसने हमेशा हमारी पीठ पर पीठ पर छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान सरकार को अब चीन को सबक सिखाने का समय आ गया है। यदि इस बार भी बातचीत से मसला सुलझाने की कोशिश की गई तो चीन भविष्य में इससे बड़ी गुस्ताखी करेगा जो कि खतरनाक होगा इसलिए इस बार मौका है कि जो पूर्व में विभिन्न कारणों से खोया है उसे पुनः प्राप्त कर ले। उन्होने कहा कि इसके लिए भूतपूर्व सैनिक सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं। यदि सरकार चाहे तो वे कभी भी भूतपूर्व सैनिकों को देश सेवा के लिए बुला सकती है। वे देश के लिए अपना बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर स्थानीय निवासियों के अलावा एसएचओ दाड़लाघाट मोतीसिंह व उनके साथी एवम अर्की पुलिस स्टेशन के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
