स्वास्थ्य विभाग घोटाले की वर्तमान न्यायाधीश से निष्पक्ष जाँच करवाने के लिए भेजा ज्ञापन
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की ने मंडलाध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हाल ही में प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों के विरोध में एक ज्ञापन उपमंडलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल प्रदेश को भेजा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले व लेन देन करने पर व स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की संलिप्तता पर गहरी चिंता व्यक्त की। जिस तरह से प्रदेश भाजपा संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी की इसमें संलिप्तता पाई गई है, उससे प्रदेश कि सकारात्मक छवि को ठेस पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग में भी बिना किसी टेंडर में खरीद फरोख्त की गई है वह भी चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी द्वारा पहले भी मीडिया के माध्यम से सचिवालय में तथाकथित भ्रष्टाचार बारे आवाज उठाई गई जिसमें बाद में पाया गया कि मास्क व सैनिटाइजर खरीद में भी बहुत बड़ा घोटाला सामने आया। प्रदेश के अंदर जिस तरह से आए दिन प्रदेश सरकार के लोग व भाजपा के नेता अपनी सरकार व संगठन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं उससे जाहिर होता है कि पर्दे के पीछे कितना भ्रष्टाचार व घोटाला हो रहा है।
अर्की कांग्रेस ने इस ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से निवेदन किया है कि उपरोक्त घोटालों व भ्रष्टाचार के खिलाफ हिमाचल उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से निष्पक्ष जांच करवाई जाए व दोषियों को सज़ा दिलवाई जाए।
इस मौके पर प्रदेश कॉन्ग्रेस सचिव राजिंद्र ठाकुर, सुनीता गर्ग, नीलम रघुवंशी, धर्मपाल गर्ग, वेद ठाकुर, जीत राम, भीम सिंह ठाकुर, विनोद ठाकुर, चेत्त राम, बाबू लाल, दयाल सिंह कंवर, लक्ष्मण चौहान, अनुज गुप्ता, सीमा शर्मा, गौरव ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, भगीरथ, कृष्ण ठाकुर, बलदेव, राजेश ठाकुर जीत राम वर्मा और प्रेस सचिव विनोद ठाकुर जिया लाल,अशोक भारद्वाज, नीम चंद, धनी राम तनवर, ललित मोहन ठाकुर, विनोद जोशी दीपलाल, श्यामलाल शांडिल व जगदीश सिंह।
