नगर सुधार समिति ने उपायुक्त को किया सम्मानित
बिलासपुर की प्रमुख समाजसेवी संस्था नगर सुधार समिति के पदाधिकारियों ने समिति अध्यक्ष दिनेष कुमार के नेतृत्व में जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा व नर्सिंग सुपरिटेंडेट शिष्टा गौतम को कोविड-19 महामारी के चलते बिलासपुर में अपनी निस्वार्थ भाव से सेवाएं प्रदान करने के लिये सम्मान-पत्र भेंट करके सम्मानित किया।
प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 लॉक डाऊन में जिलाधीश बिलासपुर व पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने बिलासपुर में उनके द्वारा चुस्त दुरूस्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भुलाया नहीं जा सकता उनके दिशा-निर्देशों व कुशल नेतृत्व में ही कोरोना महामारी बिलासपुर में पैर नहीं पसार पाई है इसका श्रेय जिलाधीश, एस.पी., व तमाम प्रशासनिक स्टाफ को जाता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय अस्पताल में सफाई कर्मियों, मिडवाईफरी नर्साें व वार्ड सिस्टरों व पूरे स्टाफ तथा बिलासपुर की समस्त समाजसेवी संस्थाओं व मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसके लिए उन्होंने सी.एम.ओ. बिलासपुर व नर्सिंग स्टाफ की अधीक्षक़ शिष्टा गौतम को भी सम्मान-पत्र भेंट किया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जो अधिकारी व कर्मचारी ऐसे ही समाज के प्रति ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे तो हमारी संस्था उनको सम्मानित करती रहेगी। नगर सुधार समिति के स्थानीय समाज सेवी संस्था कहलूर विकास सेवा संस्थान बिलासपुर व व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्षों सन्नी कुमार व कर्ण चन्देल को भी सम्मान-पत्र भेंट करके सम्मानित किया। नगर सुधार समिति के सभी पदाधिकरियों ने सभी सम्मानित व्यक्तियों के भविष्य की मंगल कामना भी की है।
इस मौके पर संस्था के महासचिव राजेन्द्र गौतम, उपाध्यक्ष संजीव ढिल्लो, प्रेस सचिव तनुज सोनी, सचिव भुवनेश्वरी लुम्बा, प्रवक्ता मंजीतकौर, दीपराज शर्मा, नरेश सोनी, नसीम मुहम्मद, लाल सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह, दीपराज शर्मा, धनीराम सोंखला भी मौजूद थे।
