प्रदेश में सब्जियों और फलों का सीजन शुरू, लेकिन हाथ पर हाथ धरे बैठी प्रदेश सरकार : रामलाल ठाकुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक नयना देवी राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि प्रदेश में सब्जियों और फलों का सीजन शुरू हो चुका है प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। प्रदेश सरकार को समझना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश ने बाकी काम धंधे कोविड-19 की वजह से बंद हो चुके है लेकिन अब प्रदेश की आर्थिकी को कंधा देने वाला फलों और सब्जियों का सीज़न शुरू होने जा रहा है और इनकी आमदनी को कैश क्रॉप के रूप में जाना जाता है।
राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस कैश क्रॉप की आमदनी को हासिल करने के लिए न तो प्रदेश में लेबर है और न ही उचित ट्रांसपोर्ट करने के साधन है। प्रदेश में कोरोना की वजह से जो लेबर प्रदेश से बाहर चली गई है उसको लाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार को करनी चाहिए। इसके अलावा प्रदेश में इन सब्जियों व फलों को मंडियों तक पहुंचाने की व्यवस्था विशेष रूप से प्रदेश सरकार को करनी चाहिए। राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का किसान व बागवान पहले ही लॉक डाउन की वजह से परेशान है ऊपर से रोजाना बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम भी एक बड़ा मसला किसानों व बागवानों की चिंता का सबब बन चुका है।
राम लाल ठाकुर ने कहा कि अभी भी कुछ दिन बाकी है सीजन शुरू होने में तो प्रदेश सरकार को चाहिए कि कोई न कोई व्यवस्था इन किसानों और बागवानों के लिये अवश्य कर ले ताकि सरकार को भी और इस किसानों और बागवानों को भी आर्थिक मदद मिल सके।
