गौ रक्षा और बेज़ुबान जीवों के संरक्षण के लिए सख़्त क़ानून बनाने की उठाई मांग
करणी सेना जिला ऊना का प्रतिनिधिमंडल ज़िलाध्यक्ष गुरपाल राणा की अगुवाई में कोटला कलाँ स्थित बाबा बाल जी के आश्रम पहुँचे। गत दिनो जिला बिलासपुर में एक विस्फोटक सामग्री के मुँह में जाने के कारण गो माता का जबड़ा बुरी तरह से ग्रस्त हो गया था जिसके बाद करणी सेना ने प्रदेश भर में सरकार के समक्ष ये माँग रखी थी की हिमाचल में भी उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज़ पर गो माता और अन्य बेज़ुबान जीवों के संगरक्षण के लिए एक सख़्त क़ानून बने ताकी ऐसा कुकर्म करने वालों के मन में डर बैठे और ऐसी हरकतें आगे से ना हों।
जिस प्रकार करणी सेना एक कठोर क़ानून बनाने पर अड़ी है उसे देखकर संत समाज भी धीरे धीरे करणी सेना की इस माँग पर उनके साथ खड़ा दिख रहा है।
वहाँ मौजूद युवा शक्ति के प्रदेश मंत्री रजत मनकोटिया ने भी कहा कि लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस क़ानून की माँग का समर्थन करे। इस दौरान करणी सेना के ज़िलाध्यक्ष गुरपाल राणा, छतरशक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। करणी सेना ने साफ़ किया है कि जब तक प्रदेश सरकार एक कठोर क़ानून नही लाती तब तक करणी सेना चुप नही बैठेगी।
