योग दिवस पर नवज्योति स्कूल के सभी बच्चों ने अपने अपने घर में किया योग
बिलासपुर में नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने अपने घर पर रह कर अपने माता पिता के सानिध्य में योग के आसन किए। अभिभावकों ने बताया कि भारतीय योग संस्थान द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विश्व योग दिवस जहां डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से मनाया गया। योग क्रियाएं शुरू करने से पहले बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना का गायन किया। जिसके बाद योग शिक्षकों द्वारा ऑन लाइन बताए जा रहे ताड़ आसन, वृक्ष आसन, त्रिकोण आसन, उष्टासन, शंशाक आसन, भुजंग आसन, स्लब आसन, सेतुबंद, सिघ आसन के साथ साथ प्राणायाम, अनुलोमविलोम, कपालभांति, ऊजई, भांमरी व ध्यान का अभ्यास भी करवाया।
स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा ने बताया कि उन्होंने ग्रुप के माध्यम से सभी को घर पर ही योग दिवस मनाने के आदेश दे रखे थे। उन्होंने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया कि कोरोना काल के दौरान उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। ऑन लाइन पढाई में भी अभिभावक पूरा सहयोग कर रहे हैं।
