प्रभावी आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं त्वरित कार्यवाही पर कार्यशाला आयोजित

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सोलन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को प्रभावी आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं त्वरित कार्यवाही के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन ने की। कार्यशाला का संचालन आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ नवनीत यादव व क्षमता वृद्धि समन्वयक अनीता ठाकुर ने किया। उपायुक्त ने कहा कि प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता लेकिन बेहतर प्रबंधन एवं पूर्ण तैयारियों से इससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जन संचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर लोगों को आपदा की स्थिति में बेहतर तरीके से निपटने के बारे में बताया जा रहा है साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं अन्य जगहों पर मॉकड्रिल एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लोगों को शिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे धरातल पर लोगों को कचरा प्रबंधन पर जागरूक करें ताकि बरसात के मौसम में वर्षा जल एकत्र न हो और नालियों के बंद होने के कारण होने वाले भूक्षरण को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से सम्बन्धित जानकारी अथवा सूचना कोई भी व्यक्ति उपायुक्त कार्यालय में स्थापित टोल फ्री नम्बर 1077 पर दे सकता है। इस कार्यशाला में जिले की 9 गैर सरकारी व 4 सरकारी संस्थाओं ने भाग लिया। कार्यशाला में सोलन जिला इंटर एजेंसी ग्रुप का गठन किया गया इसमें ‘अर्थ जस्ट इको सिस्टम संस्था’ के अभिषेक तनेजा को इंटर एजेंसी ग्रुप का संयोजक बनाया गया। यह इंटर एजेंसी ग्रुप जिले में बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन व अन्य विभागों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करेगा। इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य आपदा के समय व आपदा पूर्व की जाने वाली तैयारियों के संबंध में अवगत करवाया गया ताकि प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। कार्यशाला मे पूर्व में घटित विभिन्न आपदाओं के प्रबंधन की जानकारी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रदान की गई। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीविक्षाधीन अधिकारी डॉ. निधि पटेल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, आदेशक गृह रक्षा विभाग हरिस्वरूप शर्मा सहित विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।