करणी सेना ने बिलासपुर के बेरी चौक पर फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला
करणी सेना हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर के बैरी चौक पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। करणी सेना जिला बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने लद्दाख चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और साथ ही इस कायराना हरकत पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया! करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जनता से यह भी आह्वान किया चीन के उत्पादों का विरोध करें और स्वदेशी अपनाएं करणी सेना पूरे हिमाचल प्रदेश में बॉयकॉट चाइना मुहिम चला रही है उसी के तहत आज बिलासपुर में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश संगठन मंत्री शशि शर्मा ने कहा कि इस कायराना हरकत का प्रधानमंत्री को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए और यदि जरूरत आन पड़े तो करणी सेना का एक-एक कार्यकर्ता सीमा पर जाकर दुश्मनों के विरुद्ध लड़ने को तैयार है।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुभाष ठाकुर, जिला संयोजक प्यार सिंह, उपाध्यक्ष अंशुल शर्मा, महामंत्री कुलदीप ठाकुर, महिला शक्ति अध्यक्ष सीमा चंदेल, सीताराम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
