राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी में मनाया योग दिवस
रविवार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दिन विद्यालय के छात्रों के साथ शारीरिक शिक्षक भास्करानंद के मार्गदर्शन में आचरित किया गया। छात्रों ने प्राणायाम व्यायाम करके स्वस्थ रहने का मंत्र सीखा। वही वीडियो बनाकर अन्य छात्रों को हर घर पाठशाला के अंतर्गत बने व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा यह व्यायाम प्राणायाम आसन आदि दर्शाए गए।
भास्करानंद ठाकुर ने छात्रों को बताया कि महामारी के इस दौर में जो व्यक्ति स्वस्थ रहने के लिए योग का सहारा लेगा निश्चय ही कोरोना से सुरक्षित रहेगा। योग ना केवल स्वस्थ रखता है अपितु व्यक्तिगत चिंतन को भी उच्च रखता है। आज मानसिक दुर्बलता चिड़चिड़ापन व अकेलेपन से अनेक दुर्घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं। योग से व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है तथा हीन भावना भी दूर होती है।
सभी अभिभावकों ने भास्करानंद के साथ-साथ संपूर्ण विद्यालय परिवार की सराहना की।
