कुनिहार पुलिस ने छेड़ा भांग उखाड़ो अभियान
थाना कुनिहार द्वारा एस एच ओ जीतसिंह की अगुवाई में क्षेत्र में जगह जगह उगे भांग के पौधों को नष्ट करने का अभियान छेड़ा गया। मंगलवार को नए बस अड्डे के आसपास स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से पुलिस ने भांग के उगे सैंकड़ो पोधों को नष्ट किया।
एस एच ओ जीतसिंह ने स्थानीय दुकानदारों व लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों व दुकानों के आसपास पैदा हुए भांग के पौधों को समय समय पर नष्ट करते रहें। यह हम सबका कर्तव्य है ताकि बच्चे इसका दुरुपयोग न करे। लोगों के सहयोग से ही इस अभियान को सफल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इसकी खेती करता है, जो कि एक जुर्म है, इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जीत सिंह ने कहा कि स्थानीय पंचायतों के पदाधिकारियों से भी अपनी अपनी पंचायतों में उगी भांग को नष्ट करने की अपील की जाएगी।
इस मौके पर थाना कुनिहार से एएसआई पूर्ण चन्द, राकेश कौंडल, किशन सिंह कंवर, जयदेव व दुकानदार विनोद भारद्वाज, नरेश जोशी, चन्द्रशेखर, कमल किशोर, तृप्ता व रंजू आदि ने भांग उखाडने में सहयोग किया।
