महिला मंडल ताल ने पेयजल स्रोत किए साफ, नशीली व जहरीली घास एवम झाड़ियों को भी काटा
( words)
ग्राम पंचायत घनागुघाट के गांव ताल के महिला मंडल ताल ने गांव में पेयजल स्रोत साफ किए तथा नशीली व जहरीली घास एवम झाड़ियों को काटा।
महिला मंडल प्रधान चिंता देवी ने बताया कि महिला मंडल के सदस्य 10 दिन के अंतराल में गांव के प्राकृतिक पेयजल स्रोत बावड़ीयो तथा पशुओं के पानी पीने की खुरलियो को साफ करते रहते है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई क्लोरीन की गोलियो को इनमे डालते है, ताकि मानव या पशुओं को कोई जलजनित बीमारी ना हो सके। इस दौरान महिला मंडल की सदस्यों ने बावड़ियों, खुरलियो की सफाई के साथ झाड़ियों का कटान किया गया।
इस मौके पर मण्डल सदस्य सन्तोष कुमारी, कांता, शीला, पूजा, रमा शर्मा, चम्पा देवी, तुलसी, यशोदा, सरोज, हेमलता आदि मौजूद थे।
