अम्बुजा के खिलाफ खोला मोर्चा, गेट पर धरना देने की चेतावनी
युवा कांग्रेस अर्की व इंटक ब्लॉक अर्की की संयुक्त बैठक का आयोजन दाड़लाघाट में किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष किशोरी शर्मा ने की। इस बैठक में इंटक ब्लॉक अर्की तथा युवा कांग्रेस अर्की के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अंबुजा सीमेंट कंपनी में कार्यरत श्रमिकों पर अंबुजा सीमेंट मैनेजमेंट द्वारा श्रमिकों के साथ किए जा रहे शोषण का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। अंबुजा में पिछले 10-15 वर्षों से कार्य कर रहे श्रमिकों को कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से कभी तो कंपनी अपने माध्यम से कार्य करवा रही है तथा कभी उन श्रमिकों से ठेकेदारों के तहत कार्य करवाया जा रहा है तथा कभी कंपनी की नौकरी से बर्खास्त करने का दबाव बनाया जा रहा है। न तो अंबुजा कंपनी उनकी नौकरी को नियमित कर रही है, न ही उनकी तनख्वाह में कोई बढ़ोतरी कर रही है, जिससे ये गरीब श्रमिक ना तो घर के रहे न घाट के जिससे इनको घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
इस बैठक में युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष हरीश भारद्वाज तथा इंटक ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि अगर कंपनी द्वारा 15 दिन में अंबुजा कंपनी व श्रमिकों की इन समस्याओं का उचित समाधान नहीं करती है तो स्थानीय लोगों को साथ लेकर व श्रमिकों के परिवारों के साथ मजबूरन अंबुजा मेन गेट पर धरना प्रदर्शन करेगी। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अंबुजा कंपनी प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी।
इस अवसर पर बैठक में युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष किशोरी शर्मा,उपाध्यक्ष हरीश भारद्वाज, महासचिव नरेंद्र शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, नेक राम ठाकुर तथा इंटक ब्लॉक अर्की के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा (राजू) इंटक महासचिव मनोहर लाल, अमर सिंह, प्रदीप ठाकुर, गोपाल, खेमराज मौजूद रहे।
