राजकीय कॉलेज सेल्फ फाइनेंसिग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंशदान
कोरोना काल में देश विकट परिस्थतियों से गुजर रहा है, देश का समस्त तंत्र इस महामारी से निजात दिलाने और जनमानस के जीवन की रक्षा के लिए दिन रात एक कर रहा है। ऐसे में सारी जिम्मेवारी सरकार पर डालना भी उचित नहीं है, सरकार व शासन का सहयोग करने का दायित्व जनता का भी है। यह बात बिलासपुर हिमाचल राजकीय कॉलेज सेल्फ फाइनेंसिग एसोसिएशन के प्रदेषाध्यक्ष पुनीत सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख एक हजार और एक सौ ग्यारह रूपए का अंशदान डालने के बाद कही। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और उक्त राशि का चैक उन्हें सौंपा।
पुनीत सिंह ने कहा कि देश है तो हम है, देश से हमारा वजूद जुड़ा है। जब हमें देश दे रहा है तो इन हालातों में हमारा भी दायित्व बनता है कि देश के लिए खड़े हों। पुनीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का सबसे बड़ा और सरल उपाय स्वयं को सुरक्षित रखना है। ऐसे में सरकार की गाईड लांइस की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है। सभी जनता को चाहिए कि वे सरकार के नियमों का अनुसरण करें और इस बीमारी को भगाने के सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यह रोग कब किसी को कहीं भी अपनी चपेट में ले लें इसका कोई समय व स्थिति नहीं है। लेकिन रोजमर्रा के जीवन स्वयं की रक्षा करना भी एक चुनौती बन गई है।
वहीं एसोसिएशन के सचिव संजय धीमान ने कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक वर्ग ने भी सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल राजकीय कालेज सेल्फ फाइनेंसिग एसोसिएशन की ओर से इससे पहले भी अपने वर्ग और समाज के लिए कई कार्य किए जाते रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल मे कोटशेरा काॅलेज से दीक्षित नामटा,प्रदेश उपाध्यक्ष तेग सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
