नवज्योति स्कूल के दसवीं के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वरीयता सूची में अपना नाम अंकित करवा चुके बिलासपुर नगर के नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 10वीं कक्षा का परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसीपल शालिनी शर्मा ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में शौर्य सांख्यान ने मेरिट लिस्ट में नवम स्थान हासिल किया है इसके साथ ही न केवल एक विद्यार्थी बल्कि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
शौर्य सांख्यान ने 98 प्रतिशत अंक, स्नेहा ने 90, त्रिशल ने 89, अक्षय ने 80, अपर्ना ने 78, रशमी ने 77, शुभम ने 75, मयंक ने 71, रितिका ने 64, बिंदिया और आशीष ने 63-63 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का और अपने अभिभावकों का नाम रौशन किया है।
शालिनी शर्मा ने स्कूल के बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के अलावा अभिभावकों को भी बधाई दी है। प्रिंसीपल शालिनी शर्मा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की कोशिश यही रहती है कि सभी विद्यार्थियों पर बराबर ध्यान दिया जाए तथा सब को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाए। आज के इस कठिन दौर में भी विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं अनवरत जारी है और 40 प्रतिशत सिलेबस कवर भी करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी नए प्रवेश कर रहे हैं उनके लिए अलग से समय सारणी बनाकर उनको आजकल छुट्टियों में कार्य करवाया जा रहा है ताकि जो कक्षा कार्य हो चुका है वह उससे वंचित ना रहे।
