बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद ने जलाई चाइनीज सामान की होली
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद बिलासपुर इकाई ने बुधवार को चाइनीज सामान की होली जलाई व चीन के राष्ट्रपति का पुतला घुमारवीं के गांधी चौक पर जलाया। यह कार्यक्रम बजरंग दल प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा की अगुवाई में संपन्न हुआ। इसमें दुकानदारों को चाइनीज सामान को बेचने से होने वाले नुकसान व स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए पूरे बाजार में बजरंग दल द्वारा पत्रक वितरण भी किया गया। साथ में भारत के जो जवान शहीद हुए उनके लिए मौन रखकर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।
अधिवक्ता तुषार डोगरा ने घूमारवी चौक पर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश आत्म निर्भर भारत की तरफ बढ़ रहा है स्वदेशी अपनाने के लिए आज सभी लोगों को प्रेरित करने का कारण यह है कि हम सभी लोग सुबह से लेकर शाम तक अनगिनत चाइनीज समान का प्रयोग करते हैं। चाहे वह हमारे बाथरूम में हो या रसोई घर में। हम भारत के नागरिक उन लोगों का आर्थिक मजबूती कर रहे हैं जो भारत के जवानों को बॉर्डर पर मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार डब्ल्यूटीओ के कानून के तहत उनसे पूर्णत व्यापार बंद नहीं कर सकती लेकिन भारत का नागरिक होने के नाते हम सभी लोगों का उत्तर दायित्व बनता है कि हम उनका आर्थिक बहिष्कार करें और अपने स्वदेश में बनी हुई वस्तुओं को खरीदें ताकि भारत का पैसा भारत में रहे और भारत की उन्नति व तरक्की में लगे।
इस अवसर पर दिनेश पंडित विमला अगिरस विजय पाल शर्मा अश्वनी कपिल नीरज लकी शर्मा प्रवीण धीमान कमल महाजन अनिल शर्मा संजीव ढिल्लों गोपाल राणा, साहिल ठाकुर लखबीर चंदेल लकी चंदेल, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
