बरसात की पहली झमा झम बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे
बुधवार को दिन के समय मौसम ने अचानक करवट ली और बरसात की पहली बारिश पड़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसान कई दिनों से आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे थे कि कब वर्षा हो और वे खरीफ की फसल की बुवाई करें। इस वर्षा के होने से अब किसान प्रसन्न होकर खरीफ की फसल की बुवाई की तैयारियां शुरू करने लग पड़े हैं।
स्थानीय किसानों में नरेंद्र सिंह चौधरी, इंदर सिंह चौधरी, धनीराम चौधरी, श्याम, ओमप्रकाश शर्मा, संजू शर्मा, मदन शर्मा, बंटू शुक्ला, बसंत सिंह ठाकुर, जय सिंह ठाकुर, जगदीश्वर शुक्ला, प्रेम केशव, हेतराम ठाकुर, प्रेम ठाकुर, तिलक शर्मा, धर्मपाल शुक्ला, दीपक गजपति सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि मक्की, भिंडी, करेला, ककड़ी, कद्दू व कई प्रकार की सब्जियों की बुवाई के लिए अभी यह उचित समय है। अब उन्हें विश्वास है कि इस बारिश से समय पर बुवाई होगी और उन्हें अच्छी फसल मिलेगी। कुछ किसानों ने तो वर्षा की उम्मीद छोड़ कर सूखे में ही बुवाई करनी शुरू कर दी थी लेकिन अब उन्हें अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद जग गई है। खाता, बागा, सुल्ली, सर डमरास, कंस्वाला, पारनु, डेरा, सेरा, फगवाना, समाणा, सतोटी, शमेली, काकड़ा, इत्यादि गांव के किसान इस वर्षा से जमीन में हुई नमी का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और एकदम बुवाई की तैयारियां कर रहे हैं।
बता दे कि पिछले दो सप्ताह से भारी गर्मी पड़ रही थी व जिन किसानों ने खेतो में फसल के बीज बो दिए थे उन्हें भी फसल नष्ट होने का डर सता रहा था परन्तु अब अच्छी बारिश होने से फसल के साथ साथ इस उमस से भी लोगो को राहत मिलेगी।
