भाजयुमो अर्की ने फूँका जिनपिंग का पुतला
भाजपा युवा मोर्चा अर्की मंडल द्वारा बुधवार को अर्की मुख्यालय पर चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फुंका गया। इससे पूर्व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने पार्टी कार्यालय से नए बस स्टेन्ड तक चीन व राष्ट्रपति जिनपिंग के खिलाफ नारे बाज़ी करते हुए रैली निकाली तथा नए बस स्टैंड चौक पर वक्ताओं ने चीन द्वारा भारतीय सैनिकों के साथ की गई बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की कड़ी निन्दा की एवम केंद्र सरकार से मांग की कि जब तक चीन द्वारा भारत की हड़पी गई भूमि वापस नही होती है तब तक केंद्र सरकार चीन को हर तरह से कड़ा जवाब देती रहे क्योकि ऐसा मौका दोबारा नही मिलने वाला है। साथ ही युवा मोर्चा ने लोगों से आह्वान किया कि वे चीन द्वारा बनाई गई वस्तुओं का पूर्ण रूप से बायकाट करे।
युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री द्वारा अभी तक चीन के खिलाफ उठाए गए कदमों की सराहना की। इस अवसर पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर, विजय शर्मा व हेमराज ठाकुर, उपाध्यक्ष बृज लाल विकास, राकेश, भूपेन्द्र भारद्वाज, हरीश, नवनीत, चंदन, अनिल, सूर्यकांत, संजीव, प्रेम व मनोज आदि सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
