सावधान : आपका फेसबुक अकॉउंट भी हो सकता है हैक
अगर आप फेसबुक यूजर हैं और आपका फेसबुक अकाउंट स्लो है तो सावधान रहे, कहीं ऐसा न हो कि साइबर अपराधी आपकी आईडी हैक कर दोस्तों के साथ ही ठगी कर दें। इसी तरह का एक मामला दाड़लाघाट क्षेत्र में समाने आया है। ये मामला ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव बागा निवासी राम चंद ठाकुर की फेसबुक आईडी को हैक कर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक साइबर अपराधी पहले फेसबुक आईडी हैक कर उसके दोस्तों व रिश्तेदारों को मैसेज कर रहे हैं। उसके बाद किसी रिश्तेदार या अन्य की बीमारी का बहाना बनाकर मदद की गुहार करते हैं। हालांकि पुलिस की ओर से फिलहाल मामला दर्ज नही किया गया है।
शुक्रवार को दाड़लाघाट क्षेत्र के गांव बागा निवासी का फेसबुुक अकाउंट हैक करने का खुलासा उस समय हुआ जब उसके एक दोस्त ने उससे फोन कर मदद मांगने का कारण पूछा, राम चंद ठाकुर का मित्र पुनीत निजी फाइनेंस कंपनी दाड़लाघाट में कार्यरत है। वीरवार को पुनीत ने फोन कर पूछा कि फेसबुक पर रुपये की मदद मांगने कर क्या जरूरत पड़ गई। उसके बाद उसने अपना फेसबुक अकाउंट देखा। उसके चैटिंग मैसेंजर पर अनेक लोगों के मैसेज आए थे, जिसमें वह अपने दोस्तों से रुपये की मदद मांग रहा है। इस दौरान पुनीत ने ऑनलाइन माध्यम गॉगल पे से 15 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। इसके बाद राम चंद ठाकुर ने पासवर्ड बदलकर पुलिस को सूचना दी लेकिन फिलहाल पुलिस द्वारा अभी कोई मामला दर्ज नही किया है।
भाई को रुपये की सख्त जरूरत का किया था बहाना
फेसबुक चैटिंग में उसमें लिखा है भाई मुझे रुपये की सख्त जरूरत है, मेरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दो। उसके फेसबुक अकाउंट पर और कोई दूसरा व्यक्ति चैटिंग कर रहा है जो मेरे दोस्तों से 15 हजार रुपए की मांग कर रहा है। उसकी मदद के लिए उसके दोस्त पुनीत ने उसके गॉगल पे के खाते में मोबाइल नंबर के द्वारा 8814942455 पर 15 हजार रुपये डलवा दिए। इसके बाद दाड़लाघाट निवासी कमल ठाकुर, सन्नी भाटिया, बॉबी ठाकुर, दीक्षा ठाकुर, अभिषेक ठाकुर के पास भी मैसेज डालकर रुपए की मांग की गई। लेकिन उक्त व्यक्तियों द्वारा इस हैकर से बात की लेकिन उसकी मांग को इन्होंने पूरा नही किया। वही इन्होंने तुरंत राम चंद ठाकुर को इस बाबत सारी कहानी से अवगत करवाया।
बीमारी या अन्य परेशानी का हवाला देकर मांगते हैं मदद
पीड़ितों ने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े लोग फेसबुक आकउंट हैक कर फेसबुक दोस्तों से बीमारी या अन्य परेशानी के बहाने रुपये की मदद की मांग की जाती है लेकिन ये हैकर उसी व्यक्ति को संदेश भेजते है जिसके साथ इससे पहले भी बात हुई हो। ऐसे में सामने वाला व्यक्ति कैश देने की ऑफर करता है तो यह हैकर अस्पताल में होने का बहाना बनाकर व अर्जेंट होने की मार्मिक अपील करते हुए अकाउंट नंबर या पेटीएम,गॉगल पे जैसे अन्य एप्प पर ही डिमांड करता है।
