परमार्थम संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
परमार्थम हिमालयन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्था निहारखन बासला ने शनिवार को ब्रह्म्पुखर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में 80 लोगो ने रक्तदान किया।
संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र भड़ोल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी संस्था समय पर पर अलग अलग जगह पर ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन करती थी ताकि हर स्थान पर लोग रक्तदान के लिए जागरूक हो सके। परन्तु लोकडाउन के चलते अब सरकार के आदेशो की पालना करते हुए वह इन शिविरों का आयोजन नही कर पा रहे है। लॉकडाउन के चलते ब्लड बैंक बिलासपुर में भी रक्त की कमी हो गई है ब्लड बैंक बिलासपुर में जितनी रक्त की जरुरत है उतने रक्तदाता वहा पहुँच नही पा रहे है जिसकी वजह से ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई थी। इस कमी को देखते हुए संस्था ने आज ब्रह्म्पुखर में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे संस्था के सदस्यों के अलावा क्षेत्र के लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
उन्होंने बताया की इस रक्तदान शिविर में 80 लोगो ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर के बाद ब्लड बैंक बिलासपुर में काफी हद तक रक्त की कमी दूर हो जाएगी। इस रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक प्रभारी डा दीक्षा शर्मा की अगवाई में किया गया। डा दीक्षा शर्मा ने इस रक्तदान शिविर के दौरान शिविर में आए सभी लोगो की पहले थर्मल स्कैनिग की और सही पाए जाने के बाद उनका रक्त लिया। डा दीक्षा शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर के दौरान लॉकडाउन के चलते सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया। इस शिविर के दौरान सभी लोगो को मास्क लगाए गये तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया ! सभी लोगो के हाथ धुलवाए गए तथा सभी नियमो का सख्ती से पालन किया गया।
