बिलासपुर जिले में अधिकतर जोर सैंपलिंग पर : राजेश्वर गोयल
बिलासपुर के उपायुक्त राजेश्वर गोयल का कहना है कि बिलासपुर जिले में अधिकतर जोर सैंपलिंग पर दिया जा रहा है और अभी तक जो भी मामले पॉजिटिव पाए गए हैं बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के हैं । उन्होंने बताया कि जिला से अब तक 3340 लोगों के सैंपल केाविड-19 के लिए लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 3203 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 43 की रिपार्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। 83 सैंपल आज भेजे गए हैं। कुल शेष 94 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 27 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि बिलासपुर के शिवा आयुर्वेदिक कॉलेज में कोविड सेंटर बना रखा है वहां पर पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बाहर से अब आने वाले लोगों के लिए नए नियम के अनुसार केवल अति आवश्यक कार्य के लिए ही अनुमति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में वार्ड नंबर 2 और 8 को केंटोनमेंट जॉन बना रखा है और इस जॉन से अधिकांश सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पथ परिवहन निगम के जिस कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वह भी उपचार के बाद ठीक हो गई थी और उनके संपर्क में आए सभी लोग अब ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की यह कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जाएं और लोगों से आग्रह किया कि वे सावधानी बरतें और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
