राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने फूँका चीन के राष्ट्रपति का पुतला
( words)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इकाई दाड़लाघाट द्वारा चीन के उत्पादों के बहिष्कार को लेकर दाड़ला चौक में चीन के उत्पाद के विरोध में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका ओर भारतीय वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यालय प्रमुख प्रदीप शर्मा व खंड प्रमुख हरीश ठाकुर ने लोगों से अपील की कि वे चीन के उत्पादों को न खरीदें। राष्ट्रहित सर्वोपरि की बात को ध्यान में रख कर हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें तथा शपथ लें कि हम चीन का सामान नहीं खरीदेंगे। इस दौरान प्रदीप शर्मा, हरीश ठाकुर, रजत, अश्वनी, अमर, कमलजीत, विशाल, मोहित, नरेश शर्मा, राकेश गौतम, पवन गौतम, भीम शर्मा, हेमराज, इंदर, नरेश शर्मा ने भाग लिया।
