संयुक्त व्यापार मंडल ने किए कार्यकर्ता सम्मानित
संयुक्त व्यापार मण्डल बिलासपुर के केबिनेट कार्यकारिणी की बेठक कोविड-19 के तहत आपसी दूरी को मध्यनज़र रखते हुए मात्र कम से कम 15-20 पदाधिकारियों को आमन्त्रित किया गया था। बैठक में प्रधान नरेन्द्र पण्डित के साथ संयोजक स्वतन्त्र सांख्यान भी मौजूद थे। बैठक मे महासचिव हुसेन अली ने उक्त मंडल की चार महीने में की गई सभी कार्यविधि को पटल पर रखा और ज़ो खर्च हुआ उसका भी ब्यौरा केसियर के माध्यम से दिया। इसके उपरान्त कोबिड-19 मे लॉकडाऊन के दौरान सयुंक्त व्यापार मण्डल बिलासपुर ने आम जन और आम गरीब व्यापारियो को तकरीबन 1200 से उपर राशन कीट घर द्बार पहूंचा कर जो सराहनिया कार्य किया इस का भी विस्तृत ब्योरा दिया और जिन सदस्यो ने इस वितरण कार्य में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया उक्त मंडल ने उन सदस्यों को कोरोना-योद्धा नाम देकर मोमेंटो से संयोजक व प्रधान के करकमलो से सम्मानित करवाया। साथ में संयोजक, प्रधान, महासचिव और केशियर को भी सम्मानित किया।
संयोजक स्वतंत्र संख्यांन व प्रधान नरेन्द्र पण्डित ने अपने-अपने सम्बोधन में सयुक्त व्यापार मण्डल बिलासपुर के सदस्यों के कार्य की पुरज़ोर सराहना की। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल संख्यांन, ज्ग्दीस कटोच, सयुंक्त सचिव रशिम महाजन, पुनीत शर्मा (बॉबी) सगठ्ंंन सचिव नगीन चंद, भूपेश चंदेल, पूर्व पार्षद ज्योती, रमेश ज़सस्ल, अरुण शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, इन्द्र राज मेहता, वर्मा स्टुडियो, राजेश संख्यांन, विशाल सोनी, इन्द्र जीत मेहता, आन्च्ल,mबाबा स्वीट्स आदि उपस्थित रहे।
