रूद्र पब्लिक स्कूल ने पेश की मिसाल, गरीब बच्चों को दे रहे मुफ्त शिक्षा
अर्की उपमंडल की पंचायत धुन्धन में खुले रुद्रा पब्लिक स्कूल प्रबन्धन ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य रुद्रा पब्लिक स्कूल प्रबन्धन व स्टाफ द्वारा स्कूल की कार्यशैली व अन्य उपलब्धियों के बारे में जानकारी देना रहा। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर संस्थापक राकेश बट्टू, हरीश गौतम व प्रधानाचार्य ईशान भाटिया उपस्तिथ थे।
राकेश बट्टू संस्थापक रुद्रा पब्लिक स्कूल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनका यह स्कूल खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो जिसमें अच्छी शिक्षा के साथ सम्पूर्ण शिक्षा देना है जिसमे बच्चों को विशेष तौर पर शारीरिक शिक्षा के साथ संगीत, आत्मरक्षा हेतु जुडो कराते की शिक्षा दी जा रही है साथ ही प्रबन्धन की ओर से बच्चों को स्कूल बैग व ड्रेस मुफ्त में दी जा रही है। साथ ही यदि किसी बच्चे के अभिभावक के साथ कोई दुर्घटना हो जाए और उसके परिवार में कोई आमदनी का जरिया न हो तो स्कूल उस बच्चे को फ्री शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। इस समय मे दो बच्चे जिनके घर मे कोई भी आमदनी का साधन नही है उन्हें भी प्रबन्धन की ओर से फ्री शिक्षा दी जा रही है।
पश्चात प्रधानाचार्य ईशान भाटिया ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें प्रधानाचार्य पद पर आरूढ़ होने के पश्चात वह उनकी प्राथमिकता आधुनिक शिक्षा व संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ कल्चर, स्पोर्ट्स, गुणवत्ता एवम आत्मविश्वास से भरपूर शिक्षा देने का रहेगा क्योंकि बच्चे देश का भविष्य होते है तथा इस भविष्य की सुरक्षा व इनको आकार देना एक शिक्षक का कार्य होता है क्योंकि यही बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा कर अपने माता पिता, स्कूल, का नाम देश विदेशो में रोशन करते है। उन्होंने कहा कि वह भरसक प्रयत्न करेंगे कि वह स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के विश्वास पर पूरा उतर सके।
