गणपति एजुकेशन सोसायटी के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय स्कीपिंग प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
स्पेशल ओलंपिक भारत की राज्य स्तरीय इकाई द्वारा इकाई से जुड़ी संस्थाओं के खिलाड़ी बच्चों की वर्चुअल रस्सी कूद स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें राज्य की विभिन्न संस्थाओं के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी बच्चों ने भाग लिया। गणपति एजुकेशन सोसायटी ने इस प्रतियोगिता में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व किया।
संस्था के प्रधान डॉ रोशन लाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से लगभग 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को उनकी क्षमता अनुसार विभिन्न ग्रुपों में बांटा गया था। प्रतियोगिता में गणपति एजुकेशन सोसायटी के अवनीश कौंडल ने ग्रुप A में खेलते हुए प्रथम व करण वर्मा ने ग्रुप E में खेलते हुए दूसरा स्थान राज्य स्तर पर हासिल किया। रोशन लाल शर्मा ने विजेता बच्चों, उनके माता पिता व प्रशिक्षिका ज्योति, आकांक्षा व तमन्ना को बधाई देते हुए भविष्य में भी प्रतिभागियों को आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी।
