अमर शहीद कैप्टन विजयंत थापर की शहादत को अर्की प्रशासन ने किया याद
कारगिल युद्ध के दौरान 29 जून 1999 को अर्की के नाती अमर शहीद कैप्टन विजयंत थापर ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए हंसते हंसते अपने प्राणों का बलिदान दिया था। कैप्टन थापर जिनका सोलन जिला के अर्की मुख्यालय से गहरा रिश्ता रहा। अर्की में उनका ननिहाल था और उनकी शहादत को याद करते हुए उनके परिजनों द्वारा नागरिक अस्पताल अर्की के समीप ही उनके नाम पर कैप्टन विजयंत चौक का निर्माण किया गया जहां उनकी प्रतिमा को स्थापित किया गया।
सोमवार को अर्की प्रशासन व उनके परिजनों द्वारा कारगिल युद्घ के हीरो रहे इस वीर सपूत की शहादत को याद किया गया। इस दौरान अर्की प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रामपाल द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उन्होंने शहीद थापर के बलिदान को याद करते हुए उनकी वीरगाथा का गुणगान किया। इस दौरान उनके साथ आये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व अर्की निवासियों ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उनके मामा केके भारद्वाज ने बताया कि वीर सपूत विजयंत थापर की शहादत को समूचा क्षेत्र नमन करता है और उनके इस बलिदान को पूरा देश हमेशा याद रखेगा।
