दाड़लामोड़ की नेहा शर्मा ने अपनी प्रतिभा से सभको किया आश्चर्यचकित
देव भूमि हिम कला मंच शिमला जो वक्त वक्त पर क़ई तरह की प्रतियोगिता करवाता रहता है। मंच का उद्देश्य कला से जुड़े लोगों को आगे लाना व उन्हें प्रोत्साहन देना है, पिछले क़ई वर्षों से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता करवा चुका मंच इस बार लॉक डाउन के चलते उभरते हुए गायकों के लिए एक ऑन लाइन सिंगिंग प्रतियोगिता करवा रहा है जिसमे हिमाचल के सभी जिलों से 12 प्रतिभागी फाइनल में भाग ले रहे है।यह प्रतियोगिता क़ई चरणों मे चलेगी। हर रविवार को शाम 4 बजे यह प्रतियोगिता मंच के पेज से लाइव होती है। प्रतिभागियो व विजेताओं को क़ई तरह के इनाम भी रखे गए है।
इस बार सबसे ज्यादा व्यू पाने वाली प्रतिभागी दाड़लाघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के दाड़लामोड़ से नेहा शर्मा है। उन्हें सबसे ज्यादा व्यू मिले है। इस प्रतियोगिता में मंडी से ईशा, बिलासपुर से प्रीति, जोगिन्द्रनगर से इंदु, मंडी से प्रिंस, चौपाल शिमला से राकेश, सोलन से सुरेंदर, सुंदर नगर से अनमोल, काँगड़ा से आर्यान्शी, शिमला से दिव्या पांडे, कंडाघाट से दीपक शांडिल दमदार प्रतिभागी है। यह प्रतियोगिता लगभग 7 सप्ताह तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में जज की मुख्य भूमिका में प्रसिद्ध फोक व भजन गायक अश्वनी शर्मा है जो रेडियो उदघोषक किशन कालिया के शागिर्द है व पिछले 30 वर्षों से संगीत सेवा में लगे है। मंच के प्रमुख देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमारा मकसद गाओं व कस्बो में छुपी हुई। सभी तरह की प्रतिभायो को आगे लाना है व उन्हें एक मंच प्रदान करना है, अभी तक सैकड़ो, बच्चों को लोगो से रूबरू करवा चुके है। आज वह सभी अपने जीवन की डगर पर आगे चल कर अपना व प्रदेश का नाम रौशन कर रहे है। देवेंद्र कुमार ने ऑनलाइन सिंग स्टार में प्रदेश भर के 12 जिलों से भाग ले रहे प्रतिभागियों को उन्होंने मंच की ओर से शुभकामनाएं दी है।
