अर्की ट्रक ऑपरेटरों के लिए परेशानी का सबब बना टोकन घोटाला
दी मांगल लैंड लूजर एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा बागा की अर्की घटक में टोकन घोटाला पूरे अर्की ट्रक ऑपरेटरों के लिए मानसिक परेशानी का सबब बन गया है। नित दिन शाम को कमेटी द्वारा आदेश दिए जाते हैं कि सवेरे गलत आदेशों को ऑपरेटरों के दबाव में बदलना पड़ रहा है।
काबिले गौर है कि अर्की घटक में दिसंबर 2019 में टोकन घोटाला उजागर हुआ व ट्रक ऑपरेटरों के दबाव में छानबीन की गई व पांच मल्टीएक्सेल के कागजात गलत पाए गए व सभा से बाहर किए गए। अर्की घटक के ट्रक आपरेटरों ने सहकारिता विभाग से निवेदन किया कि अर्की घटक के ट्रक गत्ते की जांच पड़ताल करवाई जाए व सारा रिकॉर्ड सहायक पंजीकर सहकारी सभा में कार्यालय में भिजवाया गया व मई 2020 के बाद जांच पड़ताल कार्य प्रगति पर है। कोविड-19 महामारी के दौरान मई 2020 में दो मल्टी एक्सल चलवाने के आदेश आए व एक बार फिर ऑपरेटरों को अचानक रात को इकट्ठा होना पड़ा व उक्त गाड़ियों को रोका गया व आंतरिक जांच के बाद दोनों गाड़ियां गलत पाई गई। अचानक हुए दोनों गाड़ियों के आदेशों ने ऑपरेटरों को मानसिक परेशानी दी। अभी छह ट्रक ऑपरेटरों ने स्थानीय थाना बागा में भी टोकन घोटाला की शिकायत की है व एक शिकायतकर्ता के छानबीन करवाने के बाद एक मल्टीएक्सेल गलत पाया गया है। कुछ रसूखदार लोग शासन और प्रशासन को गुमराह करके गलत कार्य को अंजाम दे रहे हैं व पूरे अर्की ट्रक ऑपरेटर को मानसिक परेशानी दे रहे हैं। आज भी शालूघाट में अर्की घटक के ट्रक ऑपरेटरों ने बैठक की व शनिवार को हुए गलत आदेश को चेयरमैन सभा से ठीक करवाया।
अक्टूबर 2018 से अर्की घटक में दो छह छक्का गाड़ियों को हटाकर एक मल्टी एक्सेल गाड़ी डालने के आदेश हुए थे, लेकिन नामित कमेटी के कुछ सदस्यों के कुप्रबंधन की वजह से कुछ लोगों के गलत दस्तावेज जमा करवाकर, मल्टी एक्सेल गाड़ी की परमिशन तो ली इसी मिलीभगत की वजह से ट्रक ऑपरेटरों को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है व दूसरे राजनीतिक प्रभाव से करवाए जा रहे गलत आदेशों की वजह से मानसिक परेशानी भी उठानी पड़ रही है। ट्रक आपरेटरों ने चेयरमैन व नामित कमेटी के सदस्य से आग्रह किया है कि चोर बाजारी रोकने के लिए शालूघाट में डिमांड करवाने की मांग की है, जिससे सभा में गलत आदेश लागू नहीं करवाई जा सके। बैठक में भगत राम ठाकुर, पवन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मदन, अशोक, अशोक शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
जब इस बारे दी मांगल लैंड लूजर एवं परिवहन सहकारी सभा के सचिव हंसराज चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों द्वारा शिकायत की गई जिसके फलस्वरूप पंजीयन सहायक अधिकारी सोलन के पास छानबीन की जा रही है।
जब इस बारे पंजीयन सहायक अधिकारी सोलन बुद्धि राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छानबीन की जा रही है।
