कोरोना की मार के बाद महंगाई का दंश झेल रहा देश : अंजना धीमान
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण मंहगाई आसमान छू रही है। देश की जनता को कोरोना की मार के बाद महंगाई का दंश झेलना पड़ रहा है। पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। सोमवार को बिलासपुर में कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर की अध्यक्ष अंजना धीमान ने कहा कि पिछले इक्कीस दिनों से डीजल व पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिसमें डीजल 11 रुपये ओर पेट्रोल की कीमतों में 9 रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज एक ओर कोरोना महामारी की मार से लोगों का जीना हराम हो रहा है, लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं तो दूसरी ओर लगातार बढ़ रही मंहगाई से आम लोग त्रस्त है। अंजना ने कहा कि सरकार को इन बढ़े हुए दामों को वापिस लेना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉक्टर बीरू राम किशोर पूर्व सीपीएस राजे धर्मानी, पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान, तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष, अमरजीत बंगा, हेमराज ठाकुर, पवन कौशल, गौरव शर्मा व अन्य नेता उपस्थित रहे। इसके बाद उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसे राष्ट्रपति को संबोधित किया गया है और उसमें पेट्रोल व डीजल की कीमतों को घटाने की मांग की गई है।
