विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध पूरा करना करें : रमेश धवाला
उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड रमेश धवाला ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिला में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित करें। यह बात उन्होंने विभागों के अधिकारियों के साथ बचत भवन में आयोजित विकास कार्यों में तेजी लाने से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में तीव्रता लाने के लिए लोगों की हभागिता सुनिश्चित बनाए। उन्होंने कहा कि जब तक जन सहभागिता सुनिश्चित नहीं होगी विकास कार्यों को गति प्रदान नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते देश और प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लोगों को जागरूकता लाएं। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रदेश में बाहर से आए है उनको रोजगार उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का प्रमुख उद्देश्य है ताकि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने विकास कार्यों में तीव्रता लाने के लिए लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्यव बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाए जिसके लिए वे ऐसे स्थानों को चिन्ह्ति करें जहां पर पानी की कमी है ताकि उन स्थानों पर बोलबेल के माध्यम से भी जलापूर्ति उपलब्ध करवाने के प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बेहतरीन कार्य किया है जिसकी उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से जिला में प्रवेश करने वाले लोगों के बाॅर्डर पर ही सैंपल लिए। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 3 हजार 460 सैंपल लिए जा चुके है। उन्होंने बताया कि जिला में फ्लू क्लिनिंक, संस्थागत संगरोध और समुदाय में से लिए गए सैंपलों में 44 मामले कोविड-19 के पाॅजिटिव आए है जिनमें से 29 स्वस्थ हो चुके है और 15 मामलें अभी तक एक्टिव है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 9 हजार 4 व्यक्ति दूसरे राज्यों से आए इन सभी को संस्थागत संगरोध और गृह संगरोध किया गया।
जिला में कोरोना वायरस के जितने भी पाॅजिटिव मामले आए है उन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री बाहर के राज्यों से सम्बन्धित है। उन्होंने बताया
कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला के बैरियर/नाकों पर 5 मेडिकल टीमें निरीक्षण के लिए तथा 4 रैपिड टाॅस्क फोर्स टीमें भी जिला में तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में पूरी व्यवस्था की गई है जिसमें वैंटीलेटर, पी.पी.कीटें और टैस्टिंग कीटें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि एचपी कोविड सोलिडिटरी फण्ड में लगभग 4 करोड़ रुपये दिया
गया जिसमें 3.75 करोड़ रुपये मंदिर न्यास द्वारा दिए गए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान जिला में 21 हजार 243 प्रवासियों को सूखे राशन पैकेट वितरित किए गए और 1 लाख 34 हजार 729 जरूरमंद और प्रवासी मजदूरों को पके हुए भोजन की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि जिला से 4 हजार 968 प्रवासियों को अन्य राज्यों में उनके गांव को भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 535.55 क्विंटल चावल और 26.82 क्विंटल काला चना वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र तथा राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम को लागू करने के लिए जिला में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को मूर्त रूप देने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। जिला में निर्माणाधीन एम्स, हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज, रेलवे लाईन, फौर लेन और बागछाल पुल का निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।
उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि पंचायतों में चल रहे विकास कार्य जो पूर्ण हो चुके है उनका शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित करें तथा जो कार्य अभी शुरू नहीं हुए है उनकी सूचना एकत्रित करके तुंरत उपलब्ध करवाएं। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कहा कि जो भी निर्देश दिए है उनकी पूर्ण रूप से अनुपालना की जाएगी।
इस अवसर पर विधायक सदर सुभाष ठाकुर, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, एडीएम विनय धीमान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच, एसडीएम सदर रामेश्वर दास के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड रमेश धवाला ने पत्रकार वार्ता भी की।
