इनरव्हील क्लब बिलासपुर को मिला बेस्ट प्रोजेक्ट का खिताब
बिलासपुर इनरव्हील क्लब को बेस्ट प्रोजेक्ट का खिताब दिया गया है। यह जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब बिलासपुर की अध्यक्ष शालिनी शर्मा ने बताया कि यह अवार्ड अमृतसर में आयोजित इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 307 सेशन 2019 20 के सम्मान समारोह में आयोजित की गई अवार्ड सेरेमनी के तहत घोषित किया गया जिसमें अमृतसर तथा आसपास के क्षेत्रों से क्लबों के 40 सदस्य उपस्थित रहे। अमृतसर बटाला, फगवाड़ा जालंधर और पठानकोट क्लबों से पदाधिकारी इसमे शामिल हुए। इसके अलावा इस सेरेमन के साथ जूम पर अन्य सभी क्लब जुड़े रहे। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 307 की सत्र 2019-20 की अध्यक्ष डॉ अनीता भल्ला ने इस सत्र के दौरान विभिन्न क्लबों को बेस्ट प्रोजेक्ट देकर सम्मानित किया। इस सेरेमनी में जो क्लब उपस्थित नहीं हुए उनका सम्मान उन तक पहुंचा दिया जाएगा। इसी समारोह के साथ सत्र 2019- 20 की समाप्ति हुई और 2020- 21 की शुरुआत 1 जुलाई से की जाएगी जिसमें इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 307 की चेयरमैन सोनिका गुप्ता होंगी।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के इनरव्हील क्लब ने पनोह गांव को गोद लिया था और वहां पर अन्य सामाजिक कार्यों के अलावा पेयजल बावड़ी का जीर्णोद्धार किया था। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में नौवीं व दसवीं के ऐसे बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही थी जिनके माता-पिता नहीं है या वह अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ है। शर्मा ने बताया कि आठवीं तक की शिक्षा सरकार द्वारा मुफ्त दी जा रही है इसीलिए इनरव्हील क्लब ने बिलासपुर में नौंवी व दसवीं के कुछ ऐसे बच्चों का चयन किया था। उन्होंने बताया कि दसवीं के बाद ऐसे बच्चों को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए भिजवाया जाएगा।
