अंशुल के पिता ने बंबर ठाकुर पर लगाए जाने वाले आरोपों को किया खारिज
कुछ दिन पूर्व बिलासपुर नगर के सुविधा सम्पन्न परिवार से संबन्धित 34 वर्षीय युवक अंशुल द्वारा अचानक मंडी के पधर में अपने आवास पर की गई कथित आत्म हत्या से पूर्व उसके द्वारा जारी की गई वीडियो के आधार पर पधर पुलिस ने बिलासपुर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के विरुद्ध की गई एफ आई आर के संदर्भ में अंशुल के पिता पंडित चमन शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि अंशुल की मौत साधारण परिस्थितियों में नहीं बल्कि किसी बड़े षड़यंत्र के अधीन हुई प्रतीत होती है, क्यूँ कि उसने कभी भी इस संदर्भ में ऐसी किसी भी बात को उनसे सांझा नहीं किया है। उन्होने कहा कि उस दिन स्कूल में जाकर उसने अपने बच्चों की फीस आदि जमा करवाने के बाद ही वह अपने पैतृक आवास पधर को गए थे। पंडित चमन शर्मा ने कहा कि उसके द्वारा जारी की गई वीडियो में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का नाम लिया गया है लेकिन उनके हमसे बहुत ही अच्छे संबंध हैं और वे अपने परिवार और बच्चों की तरह प्यार करते हैं और उन पर हमें एक प्रतिशत भी किसी भी प्रकार का कोई संदेह नहीं है।
पंडित चमन शर्मा ने कहा कि दो अन्य युवकों दीपक और अंशुल पँवार का नाम भी उस विडियो में लिया गया है लेकिन मुझे उन पर भी कोई संदेह नहीं है। पंडित चमन शर्मा ने संदेह व्यक्त किया कि हो सकता है कि सुविधा सम्पन्न परिवार का बेटा होने के कारण उसे किसी ने बदनाम करने के लिए कोई विडियो आदि बनाई हो और उसे उसके बहाने डराया –धमकाया याफिर उसे किसी बहाने से ब्लैक मेल किया जा रहा हो, जिस कारण वह आत्म हत्या करने को विवश हुआ हो।
पंडित चमन शर्मा ने रुँधे गले से कहा कि बेटे के चले जाने से मेरा सारा परिवार बहुत बड़े सदमें में है क्यूँ कि अंशुल का चार वर्ष की बेटा और 6 वर्ष की बेटी हर रोज पापा-पापा करके आवाजें लगा कर उसका इंतजार करती है, जो सारे परिवार के दिल को चीर देने वाली होती हैं जबकि 26 वर्षीय पत्नी का सारा जीवन अंधकारमय हो गया है जो सभी के लिए पीड़ा का विषय है। उन्होने कहा कि उन्हें जोगिंदर नगर पुलिस का फोन आया था कि वे उनका बेटे की मौत के संदर्भ में व्यान दर्ज करेंगे, किन्तु अभी तक आए नहीं हैं।
