रात को खड़े वाहनों से बैटरी, तेल चोरी की घटनाओं से लोग परेशान
क्षेत्र में गाड़ियों की बैटरी, टायर व तेल चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। इन्हीं घटनाओं की रिपोर्ट गांव सेर गलोटिया के पवन ठाकुर ने दाड़लाघाट थाना प्रभारी को की है। शिकायत पत्र में कहा कि पिछली रात को इन्होंने अपनी कार अपनी निजी जमीन में खड़ी कर रखी थी, परंतु जब सुबह यहां अपने निजी कार्य से कहीं को जा रहा था तो पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बलपूर्वक उसकी कार का दरवजा खोला है व उसमें से उसकी बैटरी, स्टैपनी व तेल पाइप काटकर तेल चोरी कर लिया है। उन्होंने थाना प्रभारी से निवेदन किया कि उपरोक्त विषय की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करें वह उचित कानूनी कार्यवाही करें। इनके साथ और लोगों की गाड़ियां से भी बैटरी, स्टेपनी, तेल पाइप को काटकर तेल सहित बैटरी व स्टैपनी चुरा ली गई है। भूपेंद्र कुमार, चमन, भगत राम, पवन कुमार, रवि कुमार ने बताया कि एक दो दिन पहले हमारी गाड़ियों को खोलकर उसमें लगा सामान भी चुरा लिया है और पुलिस प्रशासन को इसकी शिकायत की है। पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करे।
