कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बम्बर ठाकुर के खिलाफ की गई एफ आई आर को रद्द करने की उठाई मांग
गत दिनों मंडी जिला के पधर में फेसबुक वीडियो के आधार पर बिलासपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के विरुद्ध मंडी पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफ आई आर के विरोध में मंगलवार को चिलचिल्लाती धूप अथवा झुलसा देने वाली भीषण गर्मी में सदर विधान सभा क्षेत्र के कोने-कोने से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने भारी संख्या में एकत्रित होकर नगर के परिधि गृह से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक जोरदार नारों के बीच रैली व प्रदर्शन का आयोजन किया, हालांकि इस रैली में बंबर ठाकुर स्वयं उपस्थित नहीं थे।
रैली को संबोधित करते हुए विभिन्न कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किन्ही शरारती व गलत तत्वों द्वारा कथित किसी षड्यंत्र के अधीन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को राजनैतिक शत्रुता के चलते उन्हें समाज, रिश्तेदारों व निकट जनों में बदनाम करने और उनके राजनैतिक जीवन को तबाह करने के लिए गहरा षड्यंत्र रचा गया है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश देकर दोषियों को पकड़े जाने और बंबर ठाकुर के विरुद्ध मनघडंत और तथ्यविहीन दर्ज की गई कथित झूठी एफ आई आर को रद्द करने की मांग की गई है। बाद में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के एक बड़े शिष्ट मण्डल ने साढ़े पाँच पेज का हस्ताक्षरित विस्तृत ज्ञापन उपायुक्त राजेश्वर गोयल को सौंप कर मांग की गई कि सरकार को इसे भेज कर बंबर ठाकुर के विरुद्ध दर्ज की गई एफ आई आर को तुरंत रद्द किया जाए और सारे मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश देकर अंशुल शर्मा को आत्म हत्या करने को विवश करने वाले वास्तविक दोषियों को पकड़ा जाए। उन्होने संदेश व्यक्त किया कि जिन लोगों ने वीडियो बनाई अथवा अप- लोड की उनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया हो, इसकी जांच अवश्य की जानी चाहिए।
उन्होने कहा कि बंबर ठाकुर का इस सारे मामले से कुछ भी लेना देना नहीं है, जिसकी पुष्टि अंशुल के पिता चमन शर्मा ने स्वयं पत्रकारों के समक्ष की है। उन्होने चेतावनी दी कि यदि एफ आई आर को तुरंत रद्द नहीं किया गया तो ज़ोरदार अनिश्चितकालीन आंदोलन आरंभ करने पर विवश होंगे जिसका सारा उत्तरदाईत्व हिमाचल सरकार और पुलिस प्रशासन पर होगा। इस अवसर पर पवन कुमार, तृप्ता ठाकुर, जोगिंदर, मस्तराम वर्मा, ऊमा देवी, कृष्णा देवी, अतुला कुमारी, शीलादेवी, रजनी, उर्मिला देवी, प्रीति भाटिया, रामलाल भाटिया, होशियार सिंह, प्रेमी देवी, फुला देवी, निर्मला देवी, विनोद कुमार, मनोज पिल्लई, विक्रांत कुमार, सुमित कुमार, सुभाष चंद, रणवीर सिंह चंदेल, मस्त राम वर्मा, सुरेन्द्र पाल, चमन चंदेल, तुलसी राम, दिनेश, संजय शर्मा और धर्म सिंह आदि उपस्थित थे।
