करणी सेना के विरुद्ध नारेबाजी दुर्भाग्यपूर्ण : पीयूष चंदेल
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने कहा कि मंगलवार को बिलासपुर डीसी ऑफिस में कुछ लोगों द्वारा करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी की गई जोकि आश्चर्यजनक था। हाल ही में 24 जून को करणी सेना जिला बिलासपुर के उपाध्यक्ष अंशुल शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी और उसी के बाद एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें अंशुल ने कुछ लोगों के नाम बताए थे जिनके कारण वह आत्महत्या करने पर मजबूर हुआ। पिछले कल ही करणी सेना ने मुख्य न्यायाधीश, रजिस्ट्रार जनरल और डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हिमाचल को पत्र लिखा था जिसमें इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
पीयूष चंदेल ने कहा कि जब तक अंशुल शर्मा को न्याय नहीं मिलेगा तब तक करणी सेना इसी तरह बेबाकी के साथ अपनी बात उठाएगी और अंतिम क्षण तक अंशुल शर्मा को न्याय दिलाने में आवाज बुलंद करेगी। पीयूष चंदेल ने कहा यह क्षण अंशुल शर्मा के परिवार के साथ खड़े रहने का है और उन्हें न्याय दिलाने का है लेकिन कुछ राजनीतिक लोग दबाव बनाने के लिए जानबूझकर डीसी का घेराव कर इस केस को वापस लेने का दबाव डाल रहे है और सत्य पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं।
