अमित मित्तल व सुमित मित्तल ने जयनगर चौक पर वाटर कूलर किया स्थापित
कुनिहार के मशहूर व्यापारी व समाजसेवी स्व लाला सुशील मित्तल की 13 वीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों अमित मित्तल व सुमित मित्तल ने जयनगर चौक बाजार पर लोगो को पीने के पानी के लिए वाटर कूलर स्थापित करवाया। मंगलवार को विधिवत पूजा पाठ कर मित्तल परिवार द्वारा यह वाटर कूलर शुरू करवाया गया।
गौर रहे कि मितल परिवार शुरू से ही व्यापार के साथ साथ समाज सेवा में भी हर समय आगे रहता है। लाला सुशिल मित्तल को आज भी लोग समाजसेवी के तौर पर याद करते हैं। उनके स्वर्गवास के पश्चात उनके पुत्र उनके दिए संस्कारो को आगे बढ़ा रहे है। अमित मित्तल व सुमित मित्तल हर वर्ष जँहा अपने पिता की पुण्यतिथि पर कोई न कोई सामाजिक कार्य करते हैं तो वहीँ पूरे वर्ष सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देते रहते हैं। जयनगर से अमरनाथ कौशल, प्रेम भारद्वाज, आशीष कौशल, नरेश वर्मा, लायक राम महाजन, राम लाल, नरेश ठाकुर व मस्तराम जगोता आदि ने मित्तल परिवार का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया।
