अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील क्लब ने वृक्षारोपण द्वारा की नए सत्र की शुरुआत
अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील क्लब 307 डिस्ट्रिक्ट के तहत बिलासपुर क्लब के नए सत्र की शुरुआत इस बार के मोटो गोग्रीन के साथ वृक्षारोपण द्वारा की गई। बिलासपुर में क्लब के सदस्यों ने जहां अपने अपने घर में पौधा लगाया वही बिलासपुर क्लब की उपाध्यक्ष सुमन डोगरा के नेतृत्व में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर सिट्रस और तुलसी के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर बिलासपुर आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी मोना शर्मा व सहायिका चेतना भी विशेष रूप से आमन्त्रित थीं। सुमन डोगरा ने बताया कि क्लब की प्रेजिडेंट शालिनी शर्मा ने अश्वगंधा का पौधा लगाया। इस तरह से बिलासपुर क्लब के नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष भारतवर्ष में एक जुलाई को नए सत्र का आरंभ होता है और नई कार्यकारिणी अपना कार्यक्रम करती है। बुधवार एक जुलाई को पूरे भारतवर्ष में 45000 पौधे रोपित किए गए क्योंकि इंटरनेशनल इनरव्हील संस्था के इस समय देश भर में 45000 क्लब सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि क्लब की सचिव अंजली शुक्ला ने नींबू का पौधा लगाया तो वही एडिटर शीला सिंह ने तुलसी का पौधा लगाया।
