आदर्श विद्या मंदिर धुन्धन ने माफ़ की अप्रैल माह की फीस
आदर्श विद्या मंदिर धुन्धन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल गौतम तथा मुख्य अध्यापिका कविता गौतम तथा अन्य अध्यापकों द्वारा कोविड-19 के चलते अप्रैल माह की फीस नहीं लेने का निर्णय लिया गया है। प्रबन्धन समिति ने बताया कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वागीण विकास करना है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी अभिभावक के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो स्कूल प्रबंधन समिति बच्चों की फीस माफ करके उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इसके अतिरिक्त स्कूल बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए जिम्मेदार है। इसके अलावा स्कूल बच्चों को संस्कार से परिपूर्ण करते हुए आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। बच्चों पर ही हमारे देश का भविष्य निर्भर करता है अतः स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों के संपूर्ण विकास पर जोर देना है।
