रोटरी क्लब बिलासपुर के नव नियुक्त प्रधान टीसी सैणी ने सम्भाला कार्यभार
रोटरी क्लब बिलासपुर के नव नियुक्त प्रधान टीसी सैणी ने आज अपना कार्यभार संभालते हुए अन्न पूर्णना दिवस के उपलक्ष्य में औद्योगिक क्षेत्र के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर और पुलिस लाईन लखनपुर के दुर्गा मंदिर में गरीब जरूरतमंद लोगों को 25 बैग राशन के वितरित किए। इस उपलक्ष्य पर उपस्थित लोगों को फ्री मास्क दिए गए। वहीं सोशल डिस्टेटिंग नियमों के पालन करने बारे अवगत करवाया। इस अवसर पर रोटरी के प्रधान टीसी सैणी ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक कार्याे में बढ़ चढकर भाग लेता है और अन्य गतिविधियों का आयोजन समय -समय पर करता रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सचिव एनआर शर्मा, पूर्व प्रधान डा. टंडन, भूपेंद्र टाडू,कोषाध्यक्ष जगमोहन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, रमेश गुप्ता, सह सचिव वासु शर्मा सहित विभीषण शर्मा,चंदन शर्मा, अश्विनी चोपड़ा ,सोनू अग्रवाल, वनिता गुप्ता, जितेंद्र कपिल, सुरेंद्र कपिल, रजनीश , दिनेश शर्मा, विनोद कौशल व हर्ष गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
