जालंधर से बिना पास गांव पहुंचा युवक, मामला दर्ज
पुलिस स्टेशन अर्की में कोविड19 महामारी के समय मे बिना पास क्षेत्र में आने पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र पाठक ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के साथ मौजूद था। उसी समय प्रिंस गांव में इनको दिखाई दिया उसके हाथ में एक बड़ा बैग भी था जिस पर उन्होंने पूछा कि इतने दिन कहां था तो उसने बताया की वह जालंधर में काम करता था तथा वहां काम न होने के कारण अपने घर वापस आया है। पूछने पर वह किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी परमिशन व पास न दिखा सका। उपप्रधान ने कहा कि कोविड 19 महामारी के दौरान प्रिंस का बिना अनुमति से अन्य राज्य से बखालग गांव पहुंचना कानून के खिलाफ है। इसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि डीएसपी प्रताप सिंह द्वारा की गई।
