मांजू-पलोग-राहु जन कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न
उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के राहु ग्राम में भीमाकाली मंदिर परिसर में मांजू- पलोग-राहु जन कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान जियालाल शर्मा ने की। बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अन्य गांवों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम बैठक में लोग गांव से राहु गांव को सड़क मार्ग द्वारा जोड़ने पर खुशी व्यक्त की गई तथा जिन लोगों की निजी भूमि इस सड़क में आई उन सभी का धन्यवाद किया गया। जन कल्याण समिति ने नवनिर्मित सड़क के रखरखाव के लिए एक उप समिति का भी गठन किया जिसके अध्यक्ष गोपाल सिंह कौशल नियुक्त किया गया। यह उप-समिति निजी भूमि मालिकों से एनओसी प्राप्त करेगी ताकि यह सड़क लोक निर्माण विभाग को सौंपी जा सके।
बैठक के दौरान कोविड19 के बारे में भी चर्चा की गई और सरकार द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों के पालन के बारे में भी सभी सदस्यों ने प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान योग शिक्षक गोपाल सिंह कौशल ने यौगिक क्रियाओं से शरीर को स्वस्थ रखने के बारे में बताया। बैठक में तीन नए सदस्यों पलोग गांव से धर्मपाल कश्यप, परसराम शर्मा और राहु गांव से संतराम पॉल ने समिति की सदयता ग्रहण की, जिनका सभी सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान इस बैठक में धर्मपाल शर्मा, कृष्णचंद शर्मा, भगतराम शर्मा, प्रकाश चंद शर्मा, भूपचन्द शर्मा, यशपाल शर्मा, पवन शर्मा, रतिराम वर्मा, गोपाल सिंह कौशल, मेहरचंद कौशल, नरेंद्र कौशल सहित सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
