ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर बोला हल्ला
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं के द्वारा शनिवार को ब्लॉक अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता की अध्यक्षता में देशभर में बढ़ती हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर खूब हल्ला बोला। इन कीमतों को वापस लेने हेतु एसडीएम घुमारवीं के माध्यम महामहिम राश्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर विशेष तौर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी भी मौजूद रहे।
धर्माणी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 41 डॉलर प्रति बैरल है और देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पिछले एक माह में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी हैं व तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में लगभग 9.15 रूपए का इजाफा किया है वहीं डीजल में 11.35 रूपए प्रति लीटर की दर से महंगा हुआ है। इन बढ़ी हुई कीमतों को लेकर देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। यह भी एक इतिहास बन गया है कि डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया। धर्माणी ने कहा कि।हिमाचल प्रदेश एक पर्वतीय राज्य है और यहां पर औद्योगिक क्षेत्र अन्य प्रदेशों से कम है जबकि यहां की मुख्य आमदनी कृषि व पर्यटन व्यवसाय पर आधारित है कोविड-19 की वजह से प्रदेश में कृषि और पर्यटन व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश में आमजन की मुसीबतों को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नियंत्रण किया जाना अति आवश्यक है।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता, पवना शर्मा, सतपाल, सुबेदार दीनानाथ, संजीव मल्होत्रा, विक्रम ठाकुर, अमरसिंह, रविंद्र सिंह ठाकुर, कुलजीत ठाकुर, राजेंद्र भारद्वाज, अमीचंद सोनी, रजनीश मेहता, रविंद्र सिंह ठाकुर, दिनेश भुट्टो, राम स्वरूप, हेमराज ठाकुर, मनोहर लाल शर्मा, सुरजीत ठाकुर, सुलक्षणा पठानिया, मनोहर लाल, सचिन चंदेल, विकास शर्मा व विकास गर्ग उपस्थित थेे।
