बिना मास्क चालान जरूरी, सही कर रही बिलासपुर पुलिस : तनुज सोनी
नगर सुधार समिति के प्रेस सचिव तनुज सोनी ने जारी ब्यान में कहा है कि बिलासपुर शहर में व आसपास की जगहों पर लोगों को कोरोना महामारी से बचने हेतु समिति ने अध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुवाई में तथा अन्य सामाजिक संस्थाएं बिलासपुर में करीब 10-15 हजार मास्क बांट चुकी हैं लेकिन फिर भी लोग मास्क पहनना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। जब से कोरोना महामारी फैली हुई है तब से नगर सुधार समिति ने कम से कम 4-5 हजार मास्क बांट दिये हैं तथा अब भी बांट रही है और लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक भी करती आ रही है इसके साथ प्रषासन भी लगातार इस महामारी से बचाव हेतु व मास्क लगाने बारे जनता को जागरूक करती रही है, परन्तु खेद का विषय है कि लोग मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा मजबूरी वश चालान करना जरूरी हो गया है ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। समिति ने पुलिस द्वारा किए जा रहे चालान को सही करार देते हुए पुलिस से मांग की है कि फिलहाल चालान की राशि 200/-रू तक की जाए ताकि लोगों को अपनी गलती का अहसास हो सके तथा कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए गए इस अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्राण घातक महामारी से बचने के लिए सावधानियां बरतना हरेक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य बनता है अतः अपने कर्तव्य को समझें व इस अभियान में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें।
