ग्राम पंचायत मान में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
ग्राम पंचायत मान में रक्तदान सेवा परिवार के सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र कुमार व पंचायत के सहयोग से प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस शिविर में 20 वर्षीय दीक्षा रक्तदान करने वाली एकमात्र बेटी थी जिन्होंने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया है। इसके अतिरिक्त सचिन कुमार ने अपने जन्मदिवस पर रक्तदान कर नेक कार्य किया। उन्होंने बताया कि अधिकतर रक्त दाताओं ने इस शिविर में प्रथम बार रक्तदान किया है। वहीं कपिल कौशल ने 27 वीं बार तथा महेश कुमार ने 13वीं बार रक्तदान किया है। इस शिविर में रक्तदाता कई किलोमीटर का सफर तय करके भी पहुंचे।
शिविर के आयोजक ने कहा कि क्षेत्र में इस पहले रक्तदान शिविर से लोगों में जागरुकता आएगी तथा वह इस आयोजन से संतुष्ट रहे। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन से लोगों में उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की सफलता को देखते हुए जल्द ही भविष्य में अगले रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में ब्लड बैंक सोलन से छह सदस्यीय टीम आई थी व कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसकी सफलता के लिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया।
