बिलासपुर की व्यास गुफा में मनाया गुरु पूर्णिमा का त्योहार
बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में स्थित गोविंद सागर झील के मनोरम तट पर स्थित महर्षि वेद व्यास जी मंदिर और गुफा में गुरू पूर्णिया का त्योहार बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया। कोरोना काल में सोषिल डिस्टेंसिग काध्यान रखते हुए इस बार केवल चंद लोगों द्वारा पूजा अर्चना ही की गई जबकि भंडारा, कीर्तन आदि के कार्यक्रम से परहेज रखा गया। व्यास गुफा परिसर व मंदिर की केयर टेकर बंती गिरी ने सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में बहुत कम लोग शामिल हुए। पंडित द्वारा विधिवत रूप से गुरू पूर्णिमा की पूजा अर्चना की गई तथा गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
बंती गिरी ने बताया कि हर साल व्यास गुफा परिसर में गुरू पूर्णिमा के दिन गुरू महाराज का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते परिस्थितियां विपरीत है। इसी कारण केवल पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बंती गिरी ने बताया कि जब देष प्रदेष कोरोना से मुक्त हो जाएगा तथा माहौल बेहतर होगा तो वे व्यास गुफा परिसर में आम जनता के सहयोग से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भी करवाएंगी, तत्पषचात विषाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूजा अर्चना के बाद हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। बाद में मालपुए का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर नगर के चंद गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
